बलिया। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा हमें बदनाम करने का बाकायदा षड्यंत्र रचा गया।कहा कि यह सोची समझी साजिश है,हम प्रशासन से मांग करते है साज़िश कर्ताओं को एक सप्ताह के अन्दर यदि बेनकाब नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। वे सपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने व्यक्त किया। श्री चौधरी ने कहा कि मतदान और गणना के दिन जो भी अमर्यादित कार्रवाई जिसने भी की है ऐसा करने वाले के खिलाफ और घटना की निंदा करता हूं सरकार से मांग करता हूं कि अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध सरकार न्याय संगत कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए साजिश कर्ताओ के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री के निर्देश पर विभिन्न थानों में दर्ज विभिन्न थानों में दर्ज थानों में दर्ज अपने खिलाफ अपने खिलाफ मुकदमों के संबंध में कहा कि मतगणना के पश्चात जिला प्रशासन के संरक्षण में विजई सपा प्रत्याशी को विशेष सुरक्षा के साथ 3:30 बजे उनके कपूरी स्थित आवास पर पहुंचा दिया गया, सपा की ओर से कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला गया, विजय जुलूस निकला नहीं और विजय जुलूस निकालने और कानून का उल्लंघन किए जाने का दोषी बना दिया गया। श्री चौधरी ने 3 तस्वीरों वाले एक पत्रक को मीडिया के सामने उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि इस तस्वीर में आरोपी भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ और नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है इससे भी यह स्पष्ट हो जाता है कि समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सोची समझी साजिश को अंजाम दिया गया है जिस राजेश को जिला प्रशासन को तत्काल उजागर करना चाहिए। उन्होंने पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आरोप लगने के पहले ही दिन से समाजवादी पार्टी ऐसा करने वालों के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ अमर्यादित घटना की निंदा की है । श्री चौधरी ने जिला प्रशासन से मांग किया राजनैतिक साजिश के तहत तीन बेगुनाह लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पन्न किया जा रहा है और जिन लोगों को उनके घरों से उठाया गया है जिन्हें आज तक थाने में बैठा ले रखा गया है उन्हें तत्काल छोड़ा जाए किसी कीमत पर साजिश करने वालों के चेहरे बेनकाब होने चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय पूर्व विधायक सनातन पांडेय, संग्राम सिंह यादव ,जयप्रकाश अंचल ,गोरख पासवान ,सुभाष यादव, जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी,राजन कनौजिया सुशील पांडेय कांन्हजी आदि मौजूद रहे।
0 Comments