बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 5 अगस्त को राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर टाउन हॉल के मैदान में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने हेतु संचालन समितियां बनाई गई सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बन बिहार जिला बस्ती जनेश्वर मिश्र पार्क उनकी प्रतिमा देश प्रदेश के शीर्ष नेताओं द्वारा माल्यार्पण करने के पश्चात 11:00 दिन में आयोजित समाजवादी सम्मेलन में उक्त नेतागण भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में गांव गांव से कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। बैठक में पूर्व मंत्री नारद राय पूर्व राज्य मंत्री तारकेश्वर मिश्र सनातन पांडेय, अजीत मिश्रा, चंद्रशेखर उपाध्याय, यशपाल सिंह ,डॉ0 विश्राम यादव, इरफान अहमद, हरेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, जयप्रकाश यादव मुन्ना, केअलावा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय अनिल राय कामेश्वर सिंह शोरगुल इस्लाम राकेश यादव मिठाई लाल भारती जगमोहन आदि मौजूद रहे बैठक का संचालन राजन कनौजिया ने किया।
0 Comments