बलिया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल निरंतर युवाओं को संगठन की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी के न्यूको मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में जनपद निवासी एवं सपा के कर्मठ कार्यकर्ता जलालुद्दीन जेडी को समाजवादी छात्र सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके मनोनयन से निश्चित ही पार्टी को लाभ मिलेगा। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री जेडीके प्रथम आगमन पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और एक-एक कार्यकर्ता के मान सम्मान की रक्षा के लिए प्रयासरत रहूंगा साथही महाविद्यालय छात्र संघ के युवाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को घर घर पहुंचाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशुतोष ओझा राणा कुणाल सिंह धनंजय सिंह बिसेन विकी सिंह सोनू राकेश यादव प्रभु नाथ यादव चंदन यादव राजीव अजीत पासवान प्रियांशु आशीष दुबे वीरा असलम पहलवान पवन सिंह बंटी आदि मौजूद रहे संचालन सपा के राजेंद्र कनौजिया ने किया।
0 Comments