जनपद हुए घोटलें ठण्डे बस्ते में रहेगी कब तक,आखिर कब होगी जांच पूरी,कुसूरवारों सजा होगी कब तक?

बलिया। जनपद में हो रहे घोटालों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा घोटालों की जांचकराये जाने का क्या कभी-कभी आश्वासन तो कभी टीम गठित कर दी जाती है परंतु जांच में क्या हुआ और घोटाला करने वाले विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई इसे उजागर किए जाने में काफी समय लग रहा है फिर भी जांच के आदेश दिए जाने का सिलसिला फिलहाल जारी है। आरटीआई के माध्यम से नगर पालिका परिषद परिक्षेत्रके २५वार्डो में इण्डिया मार्का 365 हैंडपंप लगाए जाने मैं भारी घपला किए जाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सोनू गुप्ता ने बताया है कि नगर में लगाए गए अधिकतर हैंडपंप इन दिनों बे-पानी हो गए हैं कितने हैंड पाइपों में पानी की सतह से दूरी होने के कारण पानी नहीं निकल रहा है इस संबंध में सोनू गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि नगर पालिका के वार्डो में लगाए गए इण्डिया मार्का हैंडपंप मात्र 65 फीट गहराई में गाने गए हैं जबकि मानक के अनुसार नगर क्षेत्र में 130 से 150 सीट की बोरिंग किए जाने का प्रावधान है। जब जांच की बात आई तो संबंधित ठेकेदार द्वारा रातों-रात हैंडपंप उखाड़ दिया गया मामला बनकटा मोहल्ले में एक हैंडपंप का है जो नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत की एक बानगी मात्र है इस संदर्भ में 18 मार्च 2021 को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव द्वारा नगर पालिका परिषद में संपूर्ण रूप से व्याप्त भ्रष्टाचार मैं जलकल में नियुक्त परीक्षण अवर अभियंता द्वारा करोड़ों की जन निधि अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा के सहयोग से लूटे जाने के आरोप की बिंदुवार जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश के बावजूद अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई जांच के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो सकी क्या इसका जवाब जिला प्रशासन देगा।

Post a Comment

0 Comments