बलिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रान्तीय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं मनोज कुमार यादव कांग्रेस प्रान्तीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के निर्देश पर दीनबन्धु यादव जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग की अध्यक्षता एवं ओमप्रकाश पाण्डेय जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस भवन से सदर तहसील तक भाजपा सरकार द्वारा की जारी महँगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीन बन्धु यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बढ़ती महँगाई को नियंत्रित करने में पूर्ण रूप से असफल है।इस दौर निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। जो रसोई गैस सिलेंडर कांग्रेस के कार्यकाल में 450 रूपये था वो आज भाजपा की सरकार में मात्र 7 सालों में ही दुगुना से भी ऊपर 914 रूपये हो गया है। उन्होंने बताया कि सरसों का तेल जो पहले 90 रूपये लीटर था वो आज दुगुना से भी ऊपर 215 रूपये है जो अरहरकी दाल 65रूपये थी वो आज 120 रूपये हो गरी है डीजल पेट्रोल के भी मूल्य आसमान छू रहे हैं।जो आम आदमी के बस की बात नहीं है
काँग्रेसनेताओं मां ग किया है कि, यदि केन्द्र और राज्य की मंगाई पर नियंत्रण करने में सक्षम है उन्हें तत्काल कुर्सी छोड़ देनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस सरकार द्वारा आम उपयोग की वस्तुओं महँगाई को नियंत्रित नहीं किया जाता तो भविष्य में सड़क से संसद तक आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर
विनोद सिंह ,पी एन शुक्ला राजेंद्र ,चौधरी ,फुलबदन तिवारी, मुन्ना उपाध्याय ,राशिद कमाल, नवनीत चौधरी,बलवन्त चौहान,गौतम राजभर , ,श्रीमती लालमुनि देवी,पूनम पांडेय ,ज्ञानेश्वर,अरुण,दशरथ पासवान, आदि मौजूद रहे।
0 Comments