बलिया। चुनाव के दौरान जम कर हो रहे हंगामे के बीच एसपी डॉ० विपिन ताडा मौके पर पहुंचे जहां उपद्रव की आशंका को देखते हुए सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल पहले से लगाया गया था,। एसपी के अनुसार शान्ति पूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से चुनावी डियूटी में 7 सीओ,18 इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल और 400 कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। महिला सदस्य के महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। मतदान के दौरान टीडी कालेज चौराहे पर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ते नजर जरूर आये लेकिन कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर मौजूद पुलिस वालों ने तत्काल शांति व्यवस्था कायम करने में सफल हो गयी। वीडियो में साफ तौर पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जम कर हंगामें की घटना कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस दोनों ही खेमो को अलग-अलग करने में मुश्किल करती रही । मतदान को लेकर माहौल में किसी तरह का उपद्रव या किसी अनहोनी से निपटने के लिए जनपद पुलिस मजबूती के साथ अलर्ट मूड में मौजूद रही । शुक्रवार पूर्वाह्न जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ । जहांथ मतदाता, जिला पंचायत सदस्य अपना मत देने के लिए पहुंच रहे है। वही सपा से आन्नद चौधरी और भाजपा से सुप्रिया चौधरी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है।
0 Comments