गड़वार(बलिया)।ब्लॉक के ग्राम सभा चाँदपुर के महाकरपुर में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है।जिसके लिए सोमवार को पं० मार्कण्डेय मिश्र द्वारा पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा भूमि पूजन कराया गया।पूजन का संकल्प गांव के प्रबुद्ध नागरिक सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजनारायण पांडेय ने लिया।समाजसेवी डीएन पांडेय ने पताका स्थापित किया।ग्राम प्रधान कनक पांडेय ने बताया कि दो हजार एक्सक़वाईर फीट में बनाए जाने वाले पंचायत भवन में चार कमरे,एक मीटिंग हॉल, महिला पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय तथा बाउंड्रीवाल निर्मित होगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पांडेय,सचिव अजय यादव,ओमप्रकाश पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय,श्याम नरायन पाण्डेय,अनोज गुप्ता,अनूप ठाकुर ,शिवानंद पाण्डेय,नीरज दुबे,राजकुमार राम, अनिल दास,नंदलाल यादव,राकेश मिस्त्री सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 Comments