सपा युवाजन सभा के बैनर तले अखिलेश के जन्मदिन पर निकाली गयी साइकिल यात्रा

बलिया(दुबहड़)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के 48 वें जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्रा सेतु से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली जनेश्वर मिश्रा सेतु से एनएच 31 स्थित जनाड़ी  चौरास्ता, ब्यासी, अखार होते हुए नगंवा स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक पर पहुंचकर समाप्त हो गई। इस अवसर पर  केक काटकर कार्यकर्ताओं ने  अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। अड़तालीसवें जन्मदिन के अवसर पर जनेश्वर मिश्रा सेतु एप्रोच के किनारे एवं शहीद मंगल पांडेय स्मारक पर 48 पौधो का रोपण   किया । कार्यकर्ताओ से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासनकाल में  प्रदेश का जो भी विकास हुआ वह आज भी दिखाई दे रहा है। जिसका जीता  जागता उदाहरण जिले का जनेश्वर मिश्रा सेतु, चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, ट्रामा सेंटर, नगवां स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, दरौली घाट पुल, स्पोर्ट्स कॉलेज आदि हैं। प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में  सपा की सरकार  देखना चाह रही‌ जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस अवसर पर धनजी यादव,प्रधान धर्मेंद्र यादव, सौरभयादव, प्रधान जलालुद्दीन जेडी, सभाजीत यादव, प्रशांत यादव, अमित राय, प्रवीण सिंह, राकेश यादव, नितेश गिरि, गोविंद यादव, प्रियांशु तिवारी, कृष्णा यादव, सोनू यादव, अमित पासवान, मोहित यादव आदि मौजूद रहे। संचालन नितेश पाठक ने किया

Post a Comment

0 Comments