बलिया। टैगोर नगर स्थित निवासी रूपा सिंह को राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत बरनवाल के निर्देश पर संगठनअध्यक्ष स्नेहलता मिश्रा सहमति से जिलाध्यक्ष को घोषित किया गया! रूपा सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाती जा रही कल्याणकारी योजनाएं कुछ संचालित है और कुछ शीध्र आएगी, जिन योजनाओ का लाभ जन जन तक पहुंचाने की संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करूंगी ।इसकी योजनाएं केन्द्र सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए अब तक 100 से ज्यादा लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू किया है । जिनमें प्रधानमंत्री उज्जवल योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, किसान कर्ज माफी योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना और सैकड़ों योजनाएं इसके अंतर्गत आती है ।आगे भी सैकड़ों योजनाएं सरकार द्वारा बनाई जा रही है जो कि हर नागरिक को तक पहुंचा ही हमारे संगठन ने संकल्प लिया है।इनके चुने जाने पर जिलाध्यक्ष घोषित होने पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू राय, नगर अध्यक्ष नीतू पांडेय, जिला महामंत्री रंजना राय, महिमा सिंह, कुसुम पांडेय और दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं।
0 Comments