स्टाक लिमिट आदेश के खिलाफ गल्ला व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

बलिया।  स्टॉक लिमिट के आदेश का विरोध करते हुए इसे समाप्त किए जाने की मांग लेकर जिलाधिकारी पर किया प्रदर्शन सौंपा पत्रक।इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि एक साल से ऊपर हो गए कोविड के चलते हम लोगों का व्यापार चौपट हो गया है । जिससे सभी व्यापारी आर्थिक रूप से टूट चुके हैं । इसी बीच  सरकार द्वारा स्टाक लिमिट ( भंडारण सीमा) लागू कर दिया गया है। जिसके लागू होने से पुनः इंस्पेक्टर राज कायम हो जाएगा ,जिसकी आड़ में अधिकारीगण व्यापारियों का उत्पीड़न और भय दिखाकर उनका आर्थिक शोषण करेंगे ।जिससेे  कि दलहन का व्यापार न्यूनतम समर्थन मूल्य के आस-पास ही चल रहा है ,एक तरफ सरकार किसानों को दलहनो का उचित मूल्य दिलवाने का ढिंढोरा पीट रही और उनकी आय दोगुना करने की बात कर रही है ,वही दूसरी ओर दलहनो का भाव घटाने के लिए दबाव बना रही है ।सरकार का निर्णय स्तब्ध और बेचैन करने वाला है। इसलिए स्टॉक लिमिट भंडारण सीमा को  व्यापारियों के भीतर में तत्काल वापस लिये जाने की व्यापारियों ने मांग करते हुए  जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ,  जयप्रकाश गुप्ता , दुर्गा प्रसाद,  निर्मल जी , अशोक गुप्ता ,रामजी गुप्ता, राजकुमार केसरी, वैभव गुप्ता, जगदीश प्रसाद, शिव गोपाल गुप्ता, बालेश्वर प्रसाद, पप्पू ,राजेश कुमार ,संजय कुमार ,अजय कुमार राजेश ,नोद कुमार, अमरनाथ, उमेश चंद्र, संजय कुमार आदि  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments