सभी पार्टियों ने धर्मवादी मानसिकता के चलते किया भाईचारे का विनाश-राजेश सिंह

बलिया। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही परिवर्तन और विकास कर सकतीं हैं ‌।अब तक बाकी सभी पार्टियां जातिवादी और धर्मवादी की मानसिकता लेकर  प्रदेश का जितना विनाश कर सकती थी, उन्होंने किया भी। अब जनता इनके कुकर्मों  को आगामी विधानसभा चुनाव में झाड़ू से साफ करने वाली है । 26 जुलाई को राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के जनपद आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक कैम्प कार्यालय पर हुई।  जिसमें जिले में चलाते जा रहे  सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। जिसकी  प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह और  प्रदेश के सह प्रभारी और पूर्वांचल विंग अध्यक्ष अनूप पांडेय के निर्देशानुसार समीक्षा किया जाएगा। पार्टी को इस अभियान में जनता  अपार समर्थन के साथ ही भारी संख्या में लोगों पार्टी की सदस्यता लेकर जुड़ रहे है।आने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर जातिवादी और धर्मवादी पार्टियों को नहीं जीतने दिया जाएगा। मुफ्त स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा अच्छी सड़क चौबीसों घंटे बिजली और पानी  सुलभ कराना आम आदमी पार्टी का संकल्प है ।इसे हर हाल में  प्रदेश में लागू कराया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments