बलिया।गत देर शाम जिला जेल में हुए कैदियों के बवाल की सूचना मिलते ही डीआईजी जेल गोरखपुर परिक्षेत्र एंव वाराणसी जोन जिला कारागार पंहुचे और जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूद में घटना की समीक्षा करते हुए जेल प्रशासन के जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।इस दौरान जिला खाद्य्य एवं औषधि अधिकारी और उनकी टीम ने जेल में रोज दिये जाने वाले भोजन के नमूने जांच के लिए इकत्र किया । जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजें जाने का उन्होंने निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि गत देर शाम-जिला जेल में निरूद्ध कैदीयों के दो गुटों में हुई आपसी पत्थराओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आसूं गैस का प्रयोग करना पड़ा । घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आदिति सिंह, पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा ,सही जनपद के वरिष्ठ अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल समेत फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी ।, सूत्रों के अनुसार लग भग चार घंटे चले इस विवाद को जिलाधिकारी अदिति सिंह और पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा और कैदियों के बीच हुई बातचीत के प्रयास से स्थिति पर नियंत्रित पाने में सफलता मिली। कैदियों और प्रशासन के पहुंची जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याऔं को सुना और यथा शीघ्र समाधान किते जाने का आश्वासन दिया , जिसके बादअनुसार,वे सभी अपने, अपने बैरिक में वापस चले गये हैं । इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि इस विवाद में कोई भी हताहत नही है,और नाहि किसी को भी चोट आयी।इसके बाद जेल प्रशासन नेप्रत्येक बैरिक में जाकर निरुद्ध कैदियों की गिनती कराई गई । सभी कैदी अपनी जगह पर मौजूद पाते गये । जिलाधिकारी ने कहा घटना की गम्भीरता से जांच कराती जायेगी जैसे जैसे तथ्य सामने आते जाएगे उस पर कारवाई कराई जाएगी । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है अभी इस समय स्थिति समान्य है ।हालांकि अभी भी जिला प्रशासन जेल के अंदर कैदियों को समझाने में जुटा हुआ है।
0 Comments