जमीन की सुरक्षा को लेकर मोहल्ले वालों के संग मठ के पुजारी ने सौंपा जिलाधिकारी को पत्रक,

बलिया। स्थानीय सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कदम चौराहा स्थित छोटकी मठिया के पुजारी सर्वेश्वर दास सहित सैकड़ों मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर  स्थगन आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मठिया की जमीन की सुरक्षा करने की मोहल्ले वासियों ने मांग की है।मठ और मंदिर की स्मृति व रख रखाव में प्रतिवादियों द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप से रोके जाने की मांग की है। पत्रक में अवगत कराया गया है कि छोटकी मठिया के तत्कालीन महंथ महावीर दास चेला राम लखन दास  से विधि विरुद्ध कथित तौर पर अधिकार पत्र बनवाकर मंदिर की सम्पत्ति को व्यय करने और उसे क्षति किते जाने को लेकर सिविल जज के यहां एक मुकदमा भी चल रहा ,जिसपर प्रश्न गत मुकदमे में दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद आराजी मौजा मिश्र नेउरी मंदिर राम जानकी मंदिर छोटकी मठिया की तथा स्थिति बनाते रखने का आदेश पारित करने के बाद भी प्रतिवादीयों द्वारा किते जा रहे हस्तक्षेप रोक लगाते हुए जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है।

Post a Comment

0 Comments