नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ,कहा एकजुट होकर करेंगे जिले का विकास

बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर बहुउद्देशीय सभागार में सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होने के बाद उक्त सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद चौधरी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सदन के सम्मानित समस्त सदस्यों के साथ मिलकर टीम भावना के साथ जनपद में विकास कार्यों को कराया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस के बोर्ड की बैठक में उपस्थित लगभग सभी सदस्यों ने एक मत होकर परिभाषित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को विकास समितियों के गठन का अधिकार दिया गया। जिला पंचायत की 6 विकास समितियां इसके पूर्व भी गठित होती रही हैं। कुछ सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहां की हम लोगों के सदस्य निर्वाचित होने के बाद पंचम वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग के कुल 185 दत्त कार्य चीन का पत्रांक संख्या 32, 34 और 36 है जसका दिनांक 2 जून 2021 है एवं पत्रांक 172 एवं 174है और जिसका दिनांक 26 जून 2021 है को तत्काल निरस्त किया जाए तथा सभी सदस्यों से प्रस्ताव लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाए की मांग की। जिस के संबंध में अपर मुख्य अधिकारी ने विस्तार से प्रकाश डाला, इसके उपरांत बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव को करवाई रजिस्टर  में दर्ज करने करने का निर्देश नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने देते हुए बोर्ड के बैठक की कार्रवाई स्थगित हुई।

Post a Comment

1 Comments

  1. The Best Slots | Casino Roll
    The best slots at Casino Roll. If you love casino-roll.com table games, to play blackjack, you have 토토 to https://septcasino.com/review/merit-casino/ bet twice for งานออนไลน์ the dealer to win. The worrione dealer must

    ReplyDelete