बलिया। किसी शायर ने लिखा था "शर्म उनको मगर नहीं आती"उक्त लाइने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और कहे जाने वाले समाज सेवी अजय कुमार समाजसेवी पर सटीक उतरती हैै। जिसका जवाब कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने नगर की उबड़ खाबड़ सड़क कि अपने हाथों मरम्मत करके प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि कल उनकी आंखों के सामने जगदीशपुर हॉस्पिटल रोड पर उगे दर्जनों गड्ढों में से गुजर रहे है एक परिवार बाइक समेत उलट कर बुरी तरह घायल हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने आज हॉस्पिटल रोड पर उगे कुछ गड्ढों में अपने सहयोगियों के साथ स्वयं लगकर गड्ढों को पाटने का सराहनीय कार्य किया है।जिसकी पूरे नगरवासियों ने उनकी इस पहल का जोरदार स्वागत किया। जो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
0 Comments