बलिया । नगर के इनरब्हील क्लब के बैनरतले स्थानीय एक हास्पीटल में वृहस्पतिवार को देर शाम को डा० विधान चन्द्र राय के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुऐं डाक्टर डे के अवसर पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा चिकित्सकों के संकल्प को दोहराया गया जिस में मरीजों को रोग मुक्त करने का संकल्प उपस्थित चिकित्सकों ने लिया और डा०राय के जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि को याद करते हुऐ उक्त दिवस मनाया गया।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने अस्पताल में उपचार कराने आयें हुऐं बच्चों के बीच दवा और मिठाईयों का वितरण किया। साथ ही जनपद के सुप्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डा० आशू सिह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कोरोना काल में शहीद हुऐ चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष भारती सिंह, सचिव कबिता सिंह, एडिटर रेनू सिंह, प्रभा पांडेय,सुनिता श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव,सालिका सिंह,संगीता, आदि ने सहभागिता निभायी।
0 Comments