जिले के कोने कोने में सपाईयों ने मनाया अखिलेश यादव का४८वां जन्मदिन,काटा केक की दीर्घायु होने की कामना

बलिया। जनपद के कोने-कोने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कही , गरीबों, वस्त्र,कहीं मरीजों में फल,दूध तो कहीं कहीं विशाल भण्डारे का आयोजन किये जाने  के साथ ही सपा के जिला मुख्यालय पर अपने नेताअखिलेश यादव के 48 वें जन्मदिन पर नगर विधानसभा  के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिवस को त्योहार के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री नवग्रह अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों में फल वितरण के साथी सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता अजीत मिश्रा अपने नेता अखिलेश यादव के दीर्घायु होने के साथ-साथ सत्ता में लाने का संकल्प सैकड़ों समर्थकों के साथ लिया। वक्ताओं ने कहा कि  देश के गरीबों नौजवानों, किसानों , और व्यापारियों को  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की ओर हसरत से देख रही है। उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सपा मुख्यालय पर सभी लोगों मिलकर  केक काटकर उनके जन्मदिन की खुशी साझा किया। इस अवसर पर नगर विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में    जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, सनातन पांडेय, राजन कनौजिया, रविंद्र यादव, मुन्ना खान,  अमित श्रीवास्तव, अजय यादव, पुन्ना सिंह, शैलेश यादव, विक्की खां, सिंटू राय, सोमनाथ यादव, हरेंद्र यादव, राहुल यादव, नमोनारायण सिंह, राहुल राय आदि   मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments