Aimim पार्टी लोगों के बीच मजबूत विकल्प जिसकी ओर उम्मीदों से देख रही है आवाम- मो०शमीमखां

बलिया ।सदर विधानसभा के ग्राम सभा हल्दी में विधानसभा अध्यक्ष अशफाक खान के नेतृत्व  में  सदस्यता अभियानके साथ ही जनसंपर्क चलाया गया ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्टी सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित बैठक में बेलहरी  ब्लॉक का गठन भी हुआ और नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत  गया। अभियान के
  मुख्य अतिथि  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और बलिया मऊ गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से आम आदमी का घरेलु बजट बिगड़ चुका है, बेरोजगारी चरम पर है प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधिक ग्राफ को देखने हुश लगता है कि सरकार सो रही है, टूटी हुई सड़क, जर्जर अर्थव्यवस्था,सड़क,बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से सरकार का कोई लेना-देना ही नहीं है जनता स.पा.,ब.स.पा.,भा.ज.पा. और कांग्रेस की सरकारों और इनकी नीतियों से पूरी तरह से त्रस्त है, और अब ओवैसी साहब को आशा भरी निगाहों से देख रही है, हमारी पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी साहब ने दलित,पिछड़,किसानों,और बेरोजगारों,नौ जवानो के हर मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने का जो काम किया है । हमारी पार्टी  देश में  मजबूत विकल्प बन चुका हैं ,  जो प्रदेश 2022 के चुनाव में हाजी शौकत अली के नेतृत्व में बेहतर सरकार बनाकर देश सेवा कि  मिसाल पेश करने जा रही है ।आबिद अली ने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । भागीदारी संकल्प मोर्च को व्यापक समर्थन हमें मिल रहा है
 इस अवसर पर  राकेश कुमार गुप्ता,  मुदस्सिर अंसारी,  फरीद अहमद मुराद,  मोहम्मद सनाउल्लाह खान, नियाज अहमद,  अब्दुल्लाह अंसारी, कलाम सिद्दीकी मंजूर शेख,मोहम्मद कुद्दूस, प्रहलाद प्रसाद, त्रिलोकीनाथ जुमादिन अहमद, मोहम्मद असलम,वजीर अहमद,जुम राती अब्बासी, कुतुबुद्दीन अहमद, मोहम्मद असलम,इलियास अहमद,  आदि शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया प्रभारी कमरुद्दीन अंसारी साहब ने किया, संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया‌।

Post a Comment

0 Comments