नवनिर्वाचित 9 ब्लॉक प्रमुखों को जिलाधिकारी ने सौपा प्रमाण-पत्र दिया क्षेत्र के विकास में तेजी लाने का संदेश

बलिया। जिले के १७ विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन छिटपुट नोक झोंक के साथ सकुशल संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शनिवार को निर्वाचित 9 ब्लॉक प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया। डीएम ने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को शुभकामनाएं देते हुए अपने विकास खंडों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश दिया। इससे पहले शुक्रवार को 8 ब्लॉकों प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुने ग्रे है। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सोहांव की सपा प्रत्याशी भाग्यमनी देवी पत्नी वंशीधर यादव, बेलहरी के प्रमुख शशांक शेखर तिवारी, नगरा की अंजू पासवान पत्नी अभय नारायण, हनुमानगंज की उषा देवी पत्नी श्याम जी, बांसडीह की सुशीला पत्नी चंद्रिका वर्मा, रेवती के वीरबहादुर, सीयर के आलोक सिंह, रसड़ा के प्रभाकर राम तथा मनियर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सपना सोनी को प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण-पत्र देने के बाद सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को शुभकामनाएं दी। इसके बाद प्रमाण पत्र लेकर जैसे ही निर्वाचित प्रमुख बाहर आते गए उनके समर्थकों ने उन्हें पूर्व मालाएं पहनाई वही मीडिया कर्मियों ने उनकी फोटो खींची इस अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा वही प्रशासनिक आमला भी सतर्कता के साथ विजई प्रत्याशियों को उनके घरों तक पहुंचाने में सतर्कता बढ़ता रहा।

Post a Comment

0 Comments