5 सूत्रीय मांगों को लेकर एएच एम कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर दिया वहिष्कार की चेतावनी

बलिया ।उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने मांग पूरी ना होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।एनएचएम के मंडल महामंत्री शैलेश श्रीवास्तव ने बताया कि एनएचएम संविदा कर्मचारी कोरोना संक्रमण काल में 1 साल से भी अधिक समय से अपनी जान खतरे में डालने के साथ ही अपने पूरे परिवार की जान को जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनके साथ वेतन को लेकर भेदभाव बरता जा रहा है ।कहा कि शासन द्वारा स्थानांतरण नीति, वेतन पालिसी और विसंगति, आउट सोर्स नीति , कोविड प्रोत्साहन राशि आदि की मांग प्रमुख है। संघ द्वारा काफी समय से मांग की जा रही है । इस दौरान कर्मियों ने चेताया की मांग पूरी न होने पर 17 और 18 जुलाई को 1 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे, इसके बाद 19 से 21 जुलाई तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा 26 जुलाई को सभी कर्मचारी निदेशालय का घेराव करेंगे। संघ की बैठक को जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने भी बैठक में अपने विचार रखे। इस अवसर पर  अफजाल अहमद ,मुरली श्रीवास्तव ,सदानंद तिवारी राजन सराफ, अभिषेक मौर्य ,धर्मेंद्र, डॉक्टर जिया उल हुदा, डॉक्टर देवेंद्र यादव, डॉ सर्वजीत यादव, कामेश्वर सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments