बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर विगत दिनों हुए 2021 के पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली के विरोध एंव लोकतंत्र की हत्या को लेकर जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति को संबोधित १५ सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा गया।इसी क्रम में सदर तहसील सपाइयों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर विधानसभा एवं फेफना विधान सभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने सपा के जिला कार्यालय से चल कर अम्बेडकर संस्थान पहुंचे और वहां डा. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सदर तहसील पर पहुचे, जहां प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाये गये। इस अवसर पर पत्रक सौंपने वालों में वरिष्ठ समाजवादी नेता एंव प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ उनके गृह जनपद में ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सत्ता संरक्षित लोगो द्वारा किये गए अभद्रता का उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह घटना ही पंचायत चुनाव की निष्पक्षता और स्वतंत्रता दर्शाने के लिए काफी है।ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कृषि कानून, महिलाओं से दुव्र्यवहार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाने और भाजपा द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय समस्याओं पर भी महामहिम का ध्यान आकर्षित किया गया।ज्ञापन के माध्यम से सपा नेताओं ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश में जहाँ-जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव में जबरिया पर्चा नही भरने दिया गया वहाँ पुनः नामांकन कराके चुनाव कराया जाय जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा हो सके!इस अवसर पर सर्व पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक मंजू सिंह,संग्राम सिंह यादव,व्यास जी गोंड़, जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव,अजीत मिश्रा ,संजय उपाध्याय,लक्ष्मण गुप्ता,मिठाई लाल भारती,राजन कनौजिया,जमाल आलम,बंशीधर यादव,साथी रामजी गुप्ता,बरमेश्वर प्रधान,अनिल राय,शशिकान्त चतुर्वेदी,कामेश्वर सिंह,अजय शंकर यादव,पूना सिंह,रोहीत चौबे,मिथिलेश सिंह,राजेश गोंड़,रविन्द्र यादव,परवेज़ रौशन,मिंटू खा,जलालुदीन जे. डी.,शकील लोहिया,अकमल नईम खान उर्फ मुन्ना, श्रीकांत गिरी,राकेश यादव,नितेष पाठक,देव कुमार चौबे,सतेंद्र यादव,अनिल तिवारी,दिग्विजय कुमार,भीम चौधरी,मकसूद,सगीर खा, मनोज ठाकुर,राज साहनी, नईम दाद खां, मोहित चौधरी,प्रियांशु तिवारी,आदि शामिल रहे।
0 Comments