बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं परीक्षा के परिणाम जारी हो गयी है। जिसमें बलिया के सेंट जेवियर्स स्कूल के चौबीस छात्र—छात्राओं विभिन्न विषयों में टाप किया है। इसकी सफलता पर पर सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंध निर्देश डा. अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि बारहवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। कहा कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत और लगन का ही नजीता है। मैं उनके उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं करता हूं।
स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने बताया कि अलग—अगल विषयों में कुल चौबीस छात्र—छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर टापर बने है। जिसमें पीसीएम (फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ) में नौ बच्चे जिसमें रोशनी दूबे 97.8 प्रतिशत, इतिशा तिवारी 95.4 प्रतिशत, स्नेहा वर्मा 95.4 प्रतिशत, जान्हृवी मिश्रा 94.2 प्रतिशत, आदित्य प्रताप सिंह 94.2 प्रतिशत, अरसलान अली 92.4 प्रतिशत, संध्या यादव 92.4 प्रतिशत, संजीव सिंह 91.2 प्रतिशत, विशाल कुमार 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं कार्मस (वाणिज्य) विषय में श्रृति सिंह 97.4 प्रतिशत, श्रेया जायसवाल 95.2 प्रतिशत, अंकित कुमार गुप्ता 95 प्रतिशत, निशा गुप्ता 94.4 प्रतिशत, अकांक्षा 94.2 प्रतिशत, अंकिता यादव 92.4 प्रतिशत, संजना कुमारी 90.8 प्रतिशत, आशीष कुमार सिंह 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। इसी प्रकार पीसीबी (फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायोलाजी) में हिमांशु शेखर पांडेय 95.8 प्रतिशत, कर्मजीत तिवारी 95.2 प्रतिशत, कशिश गुप्ता 93.8 प्रतिशत, अपूर्वाप्रिया 93.8 प्रतिशत, स्वाति मौर्या 90 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं आर्ट विषय में मु हसन अली 96.2 प्रतिशत, अंजय कुमार सिंह 90.8 प्रतिशत हासिल कर स्कूल व जनपद का नाम रौशन किया है।प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने कहा कि कोशिश करने वाले, हार नहीं मानने वाले और मेहनत के साथ पढ़ने वालें ही टापर बनते है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments