झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा,भेजा गया जेलcrime

बलिया। गडवार थाना क्षेत्र के नरांव गांव के एक नेता द्वारा गांव की ही युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर  रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने अपने हमराहीओ के साथ पीएच सी चिलकहर से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर उसे चालान करके जेल भेज दिया।   स्थानीय थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी कृष्ण मोहन पांडेय के ऊपर गांव के ही एक युवती ने  थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उक्त युवक ने झांसा देकर मेरे साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म करता रहा है, जब भी मैं इसकी शिकायत करने की बात करती हूं तो मुझे आरोपी जान से मारने की धमकी देता है ।इस पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट हुई थी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी  कृष्ण मोहन पांडेय को शनिवार की सुबह जो कहीं भागने की फिराक में था को मुखबिर की सूचना पर अपने हम राहुल के साथ मैंने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है उधर युवती के मेडिकल मुआयना के साथ आगे की कार्रवाई चल रही है ।

Post a Comment

0 Comments