पुजा-पाठ का झांसा देकर लाखों के जेवरात और हजारों परे की ठगी का आरोपी गिरफ्तार Crime

बलिया। पुलिस अधीक्षक डा०विपिन ताड़ा ने बताया कि पिछले दिनों एसओजी 3 और कोतवाली पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा जनपद में विचाराधीन धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर धोखाधड़ी मामले की विवेचना की जा रही है। बताया कि विगत ११ अप्रैल को पूजा दुबे पत्नी प्रेमनाथ जैमिनी निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली से पूजा पाठ करने के नाम पर लगभग ₹५३ हजार नगद एवं १६ थान गहने लेकर फरार चल रहे आरोपी की तलाश करने केलिए एसओजी एंव कोतवाली पुलिस की टीम का पुलिस अधीक्षक ने गठन किया था,जो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही थी।इसी बीच इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जानकारी मिली कि अभियुक्त महाबीर शर्मा पुत्र गजानंद शर्मा निवासी गोटही दायलान थाना रीगस जिला सिकर राजस्थान के दिल्ली के एक किराये के मकान में रह रहा है की सूचना पर। पंजाबी बाग थाना पुलिस के उपक्षनिरीक्षक देवेन्द्र दूबे और रामसजन नागर अपने हमराहियों के ८जून को वहां पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर तीन हजार नगद, और लगभग तीन लाख पचास हजार के आभूषण बरामद किया।पकड़े ग्रे अभियुक्त ट्रांजिट रिमांड पर दिल्लीसे पुलिस टीम द्वारा बलिया लाया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में का०राकेश यादव सर्विलांस और का०आकाश यादव पुलिस चौकी मण्डी समिति शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments