पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी की सपा में वापसी की पूर्वांचल में अटकलें हुई तेज, नेता प्रतिपक्ष के घर पहुंचे पूर्व मंत्री नारद राय

बलिया। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पानी टंकी स्थित आवास पर पूर्व मंत्री नारद राय के साथ पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी अनौपचारिक शुभ से मिलने गए हुए थे। जिसे राजनीतिक विशेषज्ञों की नजर में उनकी घर वापसी से जोड़ा जा रहा है परंतु इस संदर्भ में जब नेता प्रतिपक्ष श्री चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर वापसी करना पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों में है जिस पर मैं फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर सकता। एक पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है, इसके उत्तर में श्री चौधरी ने कहा की पार्टी में शामिल करना और पार्टी से किसी को बाहर निकालना यह सब राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है। इस संबंध में मैं कुछ भी कहने की दशा में नहीं हूं । मैं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हूं और पार्टी में अपनी मर्यादा को पहचानता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं का पार्टी  हित में लिए गए हर एक निर्णय में अपने नेताओं के साथ हूं। लेकिन राजनीतिक हलकों में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी   द्वारा नेता प्रतिपक्ष से अचानक उनके  आवास पर मिलने को  घर वापसी से लेकर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वार्ड नंबर 45 से विजई हुए उनके पुत्र आनंद चौधरी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है और पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है जिनका रविवार को सपा के जिला कार्यालय पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित अन्य समाजवादी नेताओं द्वारा स्वागत करेंगे जिसके बाद से पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के समाजवादी पार्टी में घर वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।

Post a Comment

0 Comments