बलिया। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू के निर्देश पर नगर की कृषि मंडी पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपेश चौबे के नेतृत्व में किसानों के गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर क्रय किए जाने की तिथि २२जून से बढ़ाकर 15 जुलाई तक किये जाने और जितने किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन सब किसानों का गेंहू को क्रय करने एवं साथ ही 50 कुण्तल की लिमिट को बढ़ाने की मांग को लेकर सहायक खाद्य विपणन अधिकारी को पत्रक सौंपा । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने यह अल्टीमेटम भी दिया गया कि अगर समय सीमा नही बढ़ती है और किसानों की समस्याओं को दूर नही किया जाता है तो किसानों के लिए युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर आन्दोलन करने केलिए बाध्य होगी ! इस अवसर पर पंकज पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,वीरेन्द्र शाह,आशुतोष मिश्रा,प्रेमचन्द्र यादव,राजा पटेल आदि उपस्थित रहे !
0 Comments