बलिया। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे, उक्त आशय की जानकारी सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने देते हुए बताया है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। उनके प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जिले में राजनीतिक विशेषज्ञों के बीच अटकलें तेज हो गई हैं कि पूर्व मंत्री कभी भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं , फिलहाल वे बसपा के कद्दावर नेता के साथ-साथ प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों में गिने जाते हैं। वर्तमान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव उनके निकटवर्ती रहने के बाद सपा जिलाध्यक्ष बनाए गए थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री के पुत्र आनंद चौधरी वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत के बसपा उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे। उनके निर्वाचित होने कें बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उनकी सपा उम्मीदवारी की सम्भावनाए ब्यक्त की जा रही थी,जो आज सच होती दिखाई दे रही है।
0 Comments