जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की कांग्रेस ने सरकार से मांग किया

बलिया। प्रदेश काग्रेस कमेटी के आवाहन पर जहरीली शराब के खिलाफ़ पालन  एक दिवसीय धरना कांग्रेस भवन के सभागार में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में दिया गया। धरना के माध्यम से प्रदेश सहित देश में जहरीली शराब के फैल रहा कारोबार पर अंकुश लगानेअपना और प्रदेश और केंद्र  सरकार के मौन रहने से आम जनता की होरही मौत का तमाशा देखने से साफ हो गया है कि सरकार के संरक्षण में ही जहरीली शराब के और उनके द्वारा चलाया जा रहा कारोबार और माफिया फल फूल रहे हैं , और लोगों की  मौत का दंश आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सागर सिंह राहुल ने कहा कि शासन और प्रशासन की मिलीभगत और संरक्षण  में गांव- गांव ,गली- गली में कच्ची जहरीली शराब की बिक्री सरेआम की जा रही है जिसके सेवन कर लोग मरने को मजबूर है ।कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द कच्ची जहरीली शराब बनाने वाले और ऐसे  माफियाओंऔर इन्हें संरक्षण देने वालों के विरुद्ध  कार्यवाही कीज्ञजाये। इस अवसर पर   गिरीश कांत गांधी,संजय कुमार सुभाष गुप्ता मंटू कुमार विजय यादव आजाद प्रसाद आदि मौजूद  रहे। 

Post a Comment

0 Comments