बलिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में हिंद पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष के.डी सिंह ने अपना अनिश्चितकालीन धरना आरंभ कर दिया। किसानों के हित के लिए श्री सिंह संघर्ष सदैव करते रहते हैं।इसी क्रम किसानों के गेहूं क्रय करने अंतिम तिथि १५जून से बढ़ाकर १५जुलाई तक किये जाने की मांग को लेकर अपना अनिश्चित काल धरना आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि समय रहते किसानों के हित को देखते हुए बचे किसानों का भी गेहूं क्रय कराया जाये। अपनी उपज को लेकर किसान वर्तमान में काफी विवशहै। धरना स्थल पर अखिलेश सिंह, राजीव सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ० अनिल राय, वीरेंद्र सिंह, नमो नारायण राजभर, डीजे शंकर वकील, सत्येंद्र सिंह गोरखनाथ ,उमेश सिंह, इसके समर्थन में किसान फोर्स के अखिलेश सिंह ,संजय सिंह, छोटे लाल यादव, जनार्दन राय, मुन्ना, हीरा, विखल गोरख, अखिल भारतीय किसान सभा के तेज नारायण और मदन संचेस आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments