जिनके खुद मकान शीशे के उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए-मो०शमीम

बलिया। एआईएमआईएम के प्रदेश सह एवं गाजीपुर,मऊ, बलिया के सह प्रभारी मो०शमीम खां ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था  मदरसे को एक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की गरजसे पिछले दिनों विद्यालय परिसर में पहुंच कर हंगामा और हमला किया और ऐसे बेबुनियाद  आरोप लगाया जा रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मो०नसीम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत पच्चीसों वर्षों से आज तक हमारी संस्था के खिलाफ एक भी शिकायतें किसी भी अभिभावकों ने नहीं किया, लेकिन राजनैतिक द्वेष के चलते एक लम्बी आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति सरफराज खान उर्फ मिंटू खां द्वारा फिरौती मांगने और जान माल के सम्भावित नुकसान से सुरक्षा प्रदान की प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। इस अवसर पर पार्टी के मो० महताब आलम ,मो०सनाउल्लाह खां, अब्दुल्ला अंसारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments