रीता सिंह,भागमनी, आदित्य गर्ग, शशांक शेखर सपा के ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी बनेजिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा आखिर कब तक?

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवंसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा गठित जिला समाजवादी पार्टी की पंचायत चुनाव संचालन समिति ने समाजवादी पार्टी के चार विकास खण्डों के पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया है, जिसमें नरही विकास खण्ड के लिए पूर्व प्रमुख रहे वंशीधर यादव की पत्नी भाग्यमनी यादव, पूर्व मंत्री स्व०घुरा राम के पुत्र आदित्य गर्ग को चिलकहर से प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया गया है,बेलहरी विकास खण्ड से सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में शशांक शेखर तिवारी पुत्र संजय तिवारी और विकास खण्ड दुबहड़ से रीता सिंह पत्नी देवनारायण सिंह उर्फ़ पुन्ना सिंह को इस ब्लाक से प्रमुख पद का समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है । उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद विभिन्न ग्राम सभाओं में बीडीसी के सदस्य पद के उम्मीदवारों में के 12100 के सापेक्ष मात्र 2609 बीडीसी सदस्यों का चुनाव हुआ था जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य के 58 पद के सापेक्ष 58 सीटों पर सदस्य जिला पंचायत का चयन हो गया लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों की कमी के कारण 948 ग्राम प्रधानों में से अनेकों ग्राम सभाएं सदस्यों के अभाव के कारण शपथ लेने से वंचित रह गई थी जिन का चुनाव किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं विभिन्न राजनीतिक सरगर्मियां में ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशियों के लिए अनेकों उम्मीदवारों के नाम राजनैतिक पटल पर आए लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली जिला पंचायत के प्रमुख पद के उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद जनपद में राजनीतिक हलचल सी मच गई है। और हर उम्मीद वार इन दिनों विकास की गंगा बहाने का वादा कर रहा है कार्यकाल आरंभ होने के बाद क्या होगा यह अभी भी समय के गर्भ में है।

Post a Comment

0 Comments