गायिका खुश्बू के वायरल वीडियो का ए एसपी ने लिया संज्ञान कहा नहीं बक्शे जायेंगे धमकी देने वालेcrime

बलिया।जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र बालेसरा गांव निवासी  गायिका खुशबू वर्मा ने अपने पटीदारों पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए रो-रो कर अपना वीडियो  सोशल मीडिया पर  वायरल किया था, जिसमें गायिका ने आरोप लगाया कि यहाँ  रास्ते  को लेकर विवाद हुआ था, जहां क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा रास्ता बनाया जाने लगा तभी हमारे पटीदारों ने  काम को रोकने लगे और धमकी दी कि यह रास्ता नहीं बनेगा।इस विवाद में पट्टीदारो ने हमारी गैर मौजूदगी में मेरे भाई और मेरे भजिते को बुरी तरह से मार पीटकर घायल कर दिया है और धमकी दी देने के साथ  फड़वा से उन्हें  काटने की कोशिश भी किया गया था ।,जब मैं घटना के दूसरे दिन प्रोग्राम करके अपने घर पर लौटी तो मेरे साथ भी उन लोगों ने गाली गलौज किया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश किया गया ।लेकिन गांव वालों की मौजूदगी से मैं बच गई, लेकिन हमें धमकी दिया गया है कि तुमको भी जान से मरेंगे, जिस डर की वजह से हम कही नही जा पा रहे हैं। जिसके चलते हमारा परिवार आर्थिक रूप संकट में आ गया है। गायिका ने कहा कि पुलिस प्रशासन से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रही हूँ । इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने घटना का संज्ञान लेते हुए मीडिया को बताया कि इस मामले की जाँच CO सिटी करेगें और दोषियों के विरुद्ध न्यायसंगत सख्त कार्यवाही की जायेगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा  ।

Post a Comment

0 Comments