बलिया । विकास खण्ड हनुमान गंज की ग्राम सभा परमन्दापुर मे ग्राम प्रधान जलालुद्दीन जे.डी के आवास पर ग्रामीणों ने बैठक कर इस परमन्दापुर स्थित गडवार रोड के किनारे मस्जिद और मंदिर के करीब चल रही शराब ठेके वहां से तत्काल हटाने की मांग को लेकरहुई जनाब असलम पहलवान अध्यक्षता में ग्रामीणों बैठक किया। जिसमें जिला प्रशासन से तत्काल उक्त मार्ग स्थित शराब भट्टी को हटाने मांग की गयी, बैठक में ग्रामसभा परमानंदपुर के प्रधान जलालुद्दीन जेडी, उमरगंज के प्रधान इसरार अहमद एड०, बहेरी के प्रधान सगीर खान उर्फ 'टेगरी' , ग्राम सभा सलेमपुर के प्रधान क्यामुद्दीन, ग्राम सभा श्री पूर के प्रधान डॉ० शमीम अहमद, बसरुद्दीन भाई काजीपुरा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वार्ड नंबर 51 सरफराज उर्फ मिंटू खां पूर्व प्रधान परमन्दापुर सुहैल अहमद, वीरा खान, मैनुद्दीन, मकसूद खान ,बेचन भाई ,पिंटू भाई, अशरफ खान, सत्य प्रकाश ,नौशाद, जुनेद आलम आदि मौजूद रहे ।
0 Comments