सीएम योगी को लेकर प्रशासन अलर्ट,रास्ते बदले गये,आगमन के समय शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक

बलिया।  जनपद का प्रशासनिक अमला १८ जून के सम्भावित आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगा  हुआ है । निर्धारित मार्गो और साफ सफाई के साथही जगह जगह  हुए जान लेवा गड्ढों की मरम्मत के साथ ही इन मार्गों पर चुना लगाकर सुसज्जित किया जा रहा है।कटहर नाले के दोनों तरफ स्पेसटर शीट लगाकर नाले की दशा को छिपाने का काम किया गया है। इतना ही नहीं कई वर्षों से छतिग्रस्त विजय की स्टाइल से महिला एंव पुरूष अस्पताल को जाने वाली सड़क का कार्य  भी तेजी से कराया जा रहा है ।पिछले ७२ घंटो से प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन की सूचना को लेकर विभिन्न सरकारी दफ्तरों के साथ जिलाधिकारी और सीएमओ कार्यालय में मची अफरातफरी  मची हुई है। फिर भी शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी योगी जी के आगमन को उम्मीद की जागृति होते देखी जा रही है। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक मुख्यमंत्री की अचानक का आगमन को लेकर काफी परेशान लग रहे हैं और उनके काफिलों की दौड़ दिन भर चल रही है। बलिया। 18 जून को मुख्यमंत्री के जनपदआगमन को लेकर प्रशासन अलर्टमोड में आ गया है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात डाइवर्जन किया गया है।इस सम्बन्ध में एसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि फेफना की ओर से शहर क्षेत्र या बैरिया, हल्दी जाने वाले वाहन फेफना, गड़वार और सुखपुरा होकर जायेंगे। वहीं, हल्दी-बैरिया की ओर से फेफना, रसड़ा, गड़वार जाने वाले वाहन चिरैया मोड़ से सहतवार, सुखपुरा होकर जाएंगे।यह डाइवर्जन मुख्यमंत्री के जनपद में रहने तक प्रभावी रहेगा। वहीं, कार्यक्रम के दौरान छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।  आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने सभागार में कर्मचारियों संग बैठक कर मुख्यमंत्री के संभावित निरीक्षण स्थलों का जायजा लेकर तत्काल पहुंच मार्गो की मरम्मत कराने के साथही विभागों में हर तैयारियां पूरी रखने की बैठक में निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में आज सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण व्यस्त नजर आ रहे।  फिर से उनके अचानक आगमन के भय से अधिकारी और कर्मचारी भयभीत नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल को सीएमएस और सीएमओ द्वारा व्यापक पैमाने पर सफाई सैनिटाइजेशन और  अधिकतर चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी यूनिफॉर्म में नजर आने लगे हैं।देखना यह है कि मुख्यमंत्री  आते हैं तो बलिया को क्या तोहफा दे जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments