बलिया। कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा चौकन्ना रहने वाले पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने विभाग में ब्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। जिसमें 11 उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाही भी शामिल है। हेड कांस्टेबल एंव दोनों सिपाही एक ही थाने के है। एसपी डा०ताडा ने सम्बन्धितों से तत्काल आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।एसपी के नवीन आदेश के अनुसार एसआई ओम प्रकाश पाण्डेय को थाना नरही से वरिष्ठ एसआई कोतवाली, विनोद कुमार तिवारी को बैरिया से बैरिया थाने में ही वरिष्ठ एसआई, अवधेश सिंह को गड़वार से वरिष्ठ एसआई नरही, मोहन राकेश सिंह को सिविल लाइन से चौकी इंचार्ज ओक्डेनगंज, अजय यादव जिला अस्पताल पुलिस चौकी से सिविल लाइन चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह राजीव कुमार पाण्डेय को हनुमानगंज चौकी इंचार्ज से थाना सिकन्दरपुर, अजय यादव को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज हनुमानगंज, अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मासूमपुर, अतुल कुमार मिश्र को चौकी इंचार्ज मासूमपुर से चौकी इंचार्ज सीयर, सूर्यनाथ यादव को पुुलिस लाइन से थाना सिकन्दरपुर, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय को पुलिस लाइन से थाना बैरिया भेजा गया हैै। इसी तरह चितबड़ागांव थाने के हेड कांस्टेबल दिनकर मौर्या को थाना सिकन्दरपुर, कांस्टेबल संदीप सोनकर को थाना रेवती और कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव को थाना भीमपुरा के लिए स्थानांतरित किया गया है।
0 Comments