बलिया। हवलदार विनोद यादव की पत्नी नीतू यादव ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा है। जिसके सम्बन्ध में गुहार लगाते हुए पीड़िता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है । पत्रक में बताया है कि पिछले दिनों पुलिस ने विशंभर यादव के प्रकरण में मुझे अकारण घसीटा जा रहा है, इस मामले में जो भी कार्रवाई चल रही है उस पर तत्काल रोक लगाया जाए। उन्होंने बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के रामपुर टिटिही निवासी नीतू देवी पत्नी हवलदार विनोद यादव ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि है उनके पति सेना में हवलदार पद पर तैनात हैं। जबकि गलत तरीके से उनके खिलाफ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कुर्की का आदेश 17 जून को पारित किया गया है। इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि लखनऊ में भी उनके पति के नाम से खरीदी गई जमीन है को भी कुर्क कराने के लिए आदेश जारी किया गया है , जिसे तत्काल निरस्त किया जाये। जबकि हमारा या हमारे परिवार का अपराध या अपराधी लोगों सेदूर-दूर का कोई सम्बन्ध भी नहीं है और पुलिस ने विशंभर यादव को हमारा पति तक बताया दिया है जो बेबुनियाद है। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।crime
0 Comments