बलिया।जनपद में किसी भी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं खरीद नही हो रही है, कहीं अनाज के बोरों का आभाव है, तो कहीं कर्मचारियों के अभाव के कारण खरीद नहीं हो पा रही है। सर्वाधिक कष्ट तो यह है कि जिन किसानों का क्रय केंद्रों में टोकन दिया है वह भी जब क्रय केंद्र पर गेहूं आते हैं तो क्रय केंद्रों के अधिकारी द्वारा हिला हवाली कर उन्हें कई दिनों तक अपना गेहूं किराए के ट्रैक्टर पर लेकर खड़ा रहता पड़ रहा जिससे मजबूर होकर किसान अपना गेहूं बिचौलियों को 1400 - 1500 कुन्तल रुपये में बेचने के मजबूर किया जा रहा है।जिसको बिचौलिया गेहूं क्रय केंद्र पर ही सुविधा शुल्क के माध्यम से अधिकारियों को रिश्वत देकर समर्थन मूल्य पर किसानों से औने पौने दाम पर खरीदा गया गेहूं क्रय केंद्र पर बेच दिया जा रहा है।पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि
यह सुनकर अच्छा लगा था कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है, परंतु दोगुना तो दूर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य भी किसानों को दुर्व्यवस्था ओ के नहीं मिल पा रहा है ।
इससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकार नियत साफ नहीं है। जहां क्रय केंद्रों के अधिकारी धन कमाने में लगगे तो वहां के किसान दर बदर भटकने के लिए मजबूर हो जायेगे। बलिया में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि इस दुर्व्यवस्था को लेकर मौन साधे हुए है ।कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की समस्या से उनका कोई सरकारों नहीं है । उन्होंने क्रय केंद्रों पर व्याप्त समस्याएं निराकरण के लिए प्रदेश सरकार से
सरकारी क्रय केंद्रों पर जारी किए गए टोकनों के मुताबिक तत्काल गेहूं खरीदा जाए,किसानों को क्रय केंद्रों पर बुलायी गयी तिथि पर उनका गेहूं अगर नहीं खरीदा गया तो किसानों को प्रति दिन के हिसाब से क्षतिपूर्ति के रूप में ट्रैक्टर का किराया सरकार द्वारा दिया जाए, किसानों को अपने गेंहू अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर बेचने की व्यवस्था की जाए, बेमौसम हुई बारिश एवं तूफान के कारण क्रय केंद्रों पर अन्य अनियमितताओं को देखते हुए गेहूं क्रय की तिथि 30 जून तक बढ़ाई जाए,किन्हीं कारणों से यह संभव ना हो तो सभी क्रय केंद्रों को 24 घंटे चालू रख कर किसानों का गेहूं खरीदा जाए,गेहूं क्रय केंद्र बिचौलियों को हटाया जाए, इसके लिए आपके द्वारा बनाए गए नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करें, उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए जनपद के सभी केंद्रों खास तौर पर बलिया तहसील अंतर्गत बने क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितताओं को ठीक कराया जाये ।अन्यथा समाजवादी पार्टी आन्दोलनकरने के लिए बाध्य होंगे।इस अवसर पर संग्राम सिंह यादव,व्यास गोंड़, संजय उपाध्याय, मिठाई लाल भारती,जमाल आलम, अजय यादव, दिनेश यादव, राजकुमार पांडेय, , जलालुद्दीन जेडी, प्रदीप गुप्ता, परमात्मा नंद चौधरी, यादवेंद्र यादव, फजले रहमान, उस्मान , अरुण शर्मा, राजेंद्र यादव, राधेश्याम यादव
, हनुमान यादव, अशोक यादव,तेज बहादुर यादव, आदिक्षमौजूद रहे।
0 Comments