गड्ढे में नहाने गये दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत,कस्बे में कोहरामaccident

मनियर,( बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत असना गांव में सड़क किनारे बने गड्ढे में नहाते समय दो बच्चे डूब गये। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकालकर पीएचसी पहुंचाया, जहां के चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दियाय,  घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि असना गांव के पास धनौती मार्ग के किनारे जेसीबी से मार्ग बनाने के लिए गड्ढे की खुदाई कर के छोड़ दी  गयी , जिसमें गांव के बच्चे नहाते देखें जाते रहे है,पिछले दिनों हुई बारिश से इस गड्ढे में  पानी भर गया है। उसी गड्ढे में गांव के कुछ छोटे-छोटे बच्चे शुक्रवार को करीब 11 बजे स्नान करने गए थे। नहाते समय गौतम कुमार चौहान (7 वर्ष) पुत्र गणेश चौहान निवासी असना एवं ऋषभ कुमार राजभर (8 वर्ष) पुत्र कृष्णा राजभर निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह डूब गये। ऋषभ कुमार राजभर अपने नाना शुकर राजभर के यहां ननीहाल आया हुआ था।दोनों बच्चों के डूबते देख वहां मौजूद बच्चे शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए और घटना से बच्चों इसकी  परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच कर बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाले एवं आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों मृत घोषित कर दिया।  

Post a Comment

0 Comments