बलिया।नगर पालिका परिषद अन्तर्गत जापलिनगंज मोहल्ला स्थित चौराहे पर इन दिनों लगे कुडे़ के अम्बार से मोहल्ले के लोगों में संक्रामक रोगों के प्रसार की आशंका से मोहल्ले वासी भयभीत नजर आ रहे हैं भयभीत नजर आ रहे हैं। इस संबंध में मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी औरअधिशासी अधिकारी को अनेकों बार पत्रक सौंपा गया परन्तु आज भी तथा स्थिति बनी हुई है।उक्त चौराहे पर कूड़े के अम्बार से उधर आवागमन करने को उधर से गुजरने पहले अपने मुंह को बांधने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुड़े की वजह से आए दिन लोगों को बीमारी भी पड़ने लगे है । इतना ही नहींनगर पालिका के कर्मचारियों द्वारानाली से कीचड़ निकाल कर ऊपर रखा गया है जो बारिश की वजह से वह फिर नालों में वापस नाली में चला जा रहाहै जिसको देखते हुए मोहल्ले के लोग नगर पालिका कर्मचारी से शील्ट उठाने के कहे जाने पर सफाई कर्मचारियों का कहना हमें नालों की सफाई के लिए कहा गया है,शिल्ट हटाना हमारा कामक्षनही है। उल्लेखनीय है कि। पिछले दिनों जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नालों की सफाई कर सिल्क निकालकर ऊपर ही सफाई कर्मियों द्वारा छोड़ दिया गया है।
फिर उनके जाने के बाद सड़क पर गंदगी फेंकी जा रही है , मोहल्ले वासियों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के आने पर जो तेजी नगर पालिका प्रशासन द्वारा दिखायी गयी थी। मोहल्ले वासियों ने चेतावनी दी है कि तत्काल यदि सफाई नहीं कराया जाता और यहां से डंपयार्ड नही हटाया जाता तो यहां के लोग शहर में सड़क जाम एवं धरना प्रदर्शन करेंगे के लिए बाध्य होंगें।
0 Comments