पालिका कर्मियों की साज़िश से फिर बिगड़ने लगी चौक शहीद पार्क की तस्वीर, जिम्मेदार कौन?

बलिया। नगर की हृदय स्थली शहीद पार्क के चारों ओर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण के चलते आम लोगों के आने-जाने और वाहनों के गुजरने में सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में नागरिकों का कहना है कि भीड़ की वजह से शहीद पार्क के चारों तरफ दिन में तीन चार बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। धन उगाही के चलते नगर पालिका प्रशासन भी नागरिकों की समस्याओं को लेकर मौन साधे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 1995 में नगर पालिका प्रशासन की बैठक हुई थी जिसमें नगर के शहीद पार्क के चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटाकर पार्क के चारों तरफ के दुकानदारों को कासिम बाजार में नगर पालिका प्रशासन द्वारा दुकानें बनाकर आवंटन की कार्रवाई भी की गई थी और शहीद पार्क को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। परंतु मौजूदा सरकार में नौकरशाहों की करतूतों के चलते पुणे शहीद पार्क को और स्टेशन शहीद पार्क मार्ग मीना पैलेस मार्ग लोहा पट्टी मार्ग और गुदरी बाजार मार्ग की दोनों पटरियों पर व्यापक पैमाने पर रो रही अतिक्रमण किया जा रहा है जिसका दंश नागरिकों को झेलना पड़ा है फिर भी नगर पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए शायद से चौक के मध्य किसी बड़े हादसे होने का इंतजार है समस्या की ओर प्रशासन ने ध्यान न नहीं दियातो होने वाली दुर्घटना और से इनकार नहीं किया जा सकता जिला प्रशासन शहीद पार्क के चारों ओर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की पहल करें नहीं तो नगर नही  नर्क बनकर रह  जाएगा।

Post a Comment

0 Comments