बलिया (बैरिया)। बैरिया विधानसभा के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में उपजे असंतोष के कारण भाजपा बिखर ने लगी है। चुनाव के पूर्व किए सारे वादे को पूरा करने में सरकार असफल रही , प्रदेश में योगी जी की सरकार आज छोटे-छोटे जातिवादी दलों से गठजोड़ कर प्रदेश की जनता को फिर धोखा देना चाहते है।100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया जिसके कारण आज महंगाई बढ़ रही है और कमाई घट रही है। आम आदमी त्राहिमाम की स्थिति में आ गया है।उन्होंने कहा कि पिछले महीने बेड वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के अभाव में लाखों की संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके है। लेकिन सरकार विज्ञापन जारी कर आंकड़ा छुपाने की कोशिश में लगी रही ।चिकित्सा सुविधाओं से लोग आज वंचित हैं। कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के लिए संघर्ष कर रहीं हैं।जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है पार्टी का सदस्यता अभियान ८ अगस्त तक जिले की सात विधानसभा में करीब दो लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव राजेश सिंह ने रमेश सिंह, कुंज बिहारी सिंह ,शंभू नाथ यादव ,अशोक तिवारी ,विनोद साहनी को पार्टी की सदस्यता दिलायी। बैरिया विधानसभा के प्रभारी संजय तिवारी पुतुल ने आप में शामिल सभी क्रांतिकारी साथियों का अभिवादन और स्वागत किया।इस अवसरपरबैरिया विधानसभा अध्यक्ष संजय बेल्थरा रोड विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सचिव अंजनी तिवारी विवेकानंद सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 Comments