बलिया।विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर हर पुर स्थित योगेंद्र आई टी आई में पूर्व की भांति शनिवार को 'पर्यावरण दिवस' पर विचार गोष्ठी वाचस्पति पांडेय उर्फ शैलेन्द्र पाण्डेय अध्यक्षता में की गयी। इस अवसर वक्ताओं ने कहाकि परस्पर समायोजन द्वारा ही पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को बचाकर पृथ्वी की रक्षा किया जाना संभव हो सकता है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि गंगा नदी की अविरलता और पौधरोपण को कागजी नहीं धरातल पर व्यापक रूप से करना होगा अन्यथा पर्यावरण की रक्षा कर पाना संभव नहीं हो सकता। साथ ही रोपित किए गए पौधों की रक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी होगी।
कहां कि प्राकृतिक संसाधनों का अतिशय दोहन एवं शोषण यदि नहीं रोका गया तो , पर्यावरण की रक्षा कर पाना सम्भव नहीं हो सकता।जो मानव जीवन की रक्षार्थ हमेशा से जरूरी रहा है। उन्होंने कहा किप्रारम्भ से ही मानव प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करता आ रहा है, किंतु अब उन्हीं संसाधनों का दोहन किया जा रहा है जब तक मानव एवं प्रकृति संसाधनों का के संबंध सकारात्मक नहीं होगा पर्यावरण सुरक्षित रख पाना समृभव नहीं हो सकता। इस अवसर, पप्पू सिंह ,डा० अविनाश वर्मा, जीतेन्द्र यादव रिंकू पाण्डेय,प्रभात मौर्या,आशीष रोहित सिंह संत लाल वर्मा सुशील सिंह मिठाई लाल ,अमरजीत वर्मा, यशवन्त सिंह हरिनाथ गिरि,डा०सूर्यदीप यादव, संजय तिवारी, सुशील तिवारी, संजय पांडे, रंजय कन्नौजिया, मृगांक त्रिपाठी ज्ञान चंद गुप्ता, अनिल गुप्ता पर आदि मौजूद रहे।
0 Comments