पूर्व मंत्री मो० रिजवी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार,कहा न ई सोच से सपा को मिलेगी मझबूती

सिकंदरपुर(बलिया)समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर  की अति आवश्यक बैठक चौधरी चरण सिंह वाचनालय सिकंदरपुर में शनिवार दोपहर को संपन्न हुई। बैठक में आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाए जाने से समाजवादी पार्टी की बलिया में अध्यक्ष पद पर जीत सुनिश्चित की है और इससे समाजवादी पार्टी मजबूत होगी । इसके लिए प्रदेश  और केंद्रीय नेतृत्व को  धन्यवाद और बधाई दी है। बैठक में विवेक सिंह, डॉ० मदन राय, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, चंद्रमा यादव,वीर बहादुर वर्मा,सेराज खान, गुरु लाल राजभर,  वीरू राय, देव नारायण यादव, डब्लू सिंह,शिव जी त्यागी, बृजेश यादव सदस्य जिला पंचायत,राजू यादव,त्रिलोकी यादव,सहित  सैकड़ों लोग बैठक में उपस्थिति रहे। बैठक की अध्यक्षता रामजी यादव एवं संचालन वीर बहादुर वर्मा ने किया।सह सम्पादक चुन्नी लाल गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments