बलिया। जिला आपदा प्राधिकरण की स्थानीय इकाई के आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह के के साथ उपजिलाधिकारी प्रभुदयाल और तहसीलदार प्रभात सिंह कलेक्ट्रेट पर स्थित आटोमेटिक वेदर स्टेशन पर रेन गेज का निरीक्षण निरीक्षण किया। इस दौरान बताया कि रसड़ा में लगे रेन गेंज में आई तकनीकी जानकारी हासिल किया, उन्होंने बताया कि इन्ही यंत्रों की सहायता से जनपद में हुई वर्षा और वायु दबाओं के साथ ही तापमान का सही-सही आकलन कर सरकार के पृथ्वी एंव विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार को डाटा भेजा जाता है। जिसे जनपद हुई बारिश आने वाले समय में मौसम का तापमान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है ।विशेषज्ञ श्री पीयूष में बताया कि मौसम संबंधी लगभग सभी जानकारियां विभाग की वेबसाइट से कभी भी कहीं भी प्राप्त की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान और जिलाधिकारी रसड़ा प्रभुदयाल तहसीलदार प्रभात सिंह, विशेषज्ञ पीयूष और बाबू राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे
0 Comments