बलिया। वाराणसी रेंज के जेल डीआईजी एके सिंह ने मंगलवार की देर शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनें जेल की सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी हासिल किया। कारागार प्रशासन, बंदी रक्षक आदि की सुरक्षा से संबंधित फीड बैक और सुझाव लेने के साथ ही उनके सुरक्षा से संबंधित जरुरी निर्देश दिया।डीआईजी श्री सिंह ने निरीक्षण के बीच पाया कि जेल की मुख्य प्राचीर दीवार का अभाव है। उन्होंने सिंगल दीवार पर कंटीले तार लगाने का सुझाव दिया। इसके अलावा जिला कारागार में और अधिकस्ट्रीट लाइटें लगाने तथा जेल के बाहर सीसी टीवी कैमरा तत्काल लगाने के निर्देश दिया। ताकि बाहर से कोई नशीला पदार्थ या कुछ और सामान जेल के अंदर फेेंकता है तो उसे कैमरे के माध्यम से उसपर नजर रखी जा सके। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स बढ़ाने की बात कही। बताया कि जेल में पीएसी को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कोई नशा सेवन करने वाला बंदी आता है तो उसके साथ हम कैसे बर्ताव करें, इस पर उन्होंने जेल प्रशासन और बंदी रक्षकों को टिप्स भी दिए। इस बाबत जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक वाराणसी रेंज के डीआईजी कारागार आए और जेल की सुरक्षा संबंधित ऑडिटिंग कर रात में ही रवाना हो गए।
0 Comments