विश्व योग दिवस पर जगह जगह योगाभ्यास शिविर का आयोजन, सैकड़ों ने किया अभ्यास

बलिया। विश्व योगादिवस के अवसर पर जनपद के कोने-कोने में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 90 यूपी के एनसीसी  कमान अधिकारी के निर्देश पर जनपद के एनसीसी संचालित 15 कॉलेज के सभी एनओ और कैडेटों ने कालेज के आसपास और अपने-अपने घर के सदस्यों के साथ के साथ घर की छत पर योगाभ्यास किया।  कोरोना की गाइडलाइंन का पालन करते हुए कैडेट का बचाव करते हुए इस साल भी कालेज में उन्हें इकट्ठा करके योग नहीं कराया जा सका। कुल 15 कॉलेज के कुल सदस्य और एक अफसर 17 पीआई 11 एनओ /सीटीओ 153 फैमिली और 475 कैडेटों ने विश्व योग दिवस  मनाया  । विश्व योग दिवस पूरे दुनिया में 21 जून को मनाया जाता है। यह दिवस 21 जून 2020 से  घर पर ही परिवार के साथ योगाभ्यास किया जाना आरम्भ किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  2015 में पहली बार मनाया गया था। इस साल 2021 में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
 योग का अपने आप में बड़ा महत्व है व्यक्तियों को स्वस्थ रखने में और कई तरह की बीमारियों से लड़ने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आध्यात्म में भी योग का बड़ा महत्त्व है। योग ही मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देर से अस्त होता है ।कहा जाता है कि सूर्य के दक्षिणायन का समय अध्यात्मिक सिद्धियां को प्राप्त करने में लाभकारी होता है। इसी कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इसी क्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सहदेव चौबे के नेतृत्व में उनके कैंप कार्यालय पर केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहदेव चौबे, कृष्णा जी ,नित्यानंद गिरी (महंथ) ,डा० दीप त्रिपाठी ,अंजना तिवारी, मंजू सिंह, रंभा श्रीवास्तव, ममता जी आंगनवाड़ी ,लक्ष्मी पंडित, जेपी सिंह ,पंकज सिंह ,अंजनी कुमार वर्मा ,शिव कुमार चौबे, हरि कृष्ण यादव, शुक्ला जी ,परमेश्वर, दुर्गेश मिश्रा, राम कुमार पंडित आदि प्रमुख  पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments