बलिया। साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। साइकिल चलाने से हृदय की फिटनेस, मांसपेशियों की ताकत और लचीलेपन में वृद्धि होती है। यह जोड़ों की गतिशीलता में सुधार करता है और तनाव को कम करने में मदद करता है। साइकिल सम्पूर्ण विश्व में परिवहन का एक ऐसा साधन है जो समाज के आख़िरी व्यक्ति तक अपनी पहुँच रखता है। उक्त बातें विश्व साइकिल दिवस’ पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता अजीत मिश्रा ने बीकेडी.टीवी से खास बातचीत में कही। उन्होंने साइकिल दिवस पर जनपदवासियों को शुभकामनाएँ दी है।
श्री मिश्र ने कहा कि साइकिल के इस्तेमाल का अर्थ है कम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन: साइकिलिंग कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में योगदान देता है क्योंकि इसमें आंतरिक शून्य-उत्सर्जन मूल्य होता है। ये मानवीय विकास एवं प्रगति के इतिहास में पर्यावरण के साथ सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढ़ते रहने का दर्शन भी है। कहा कि हमारी पार्टी का निशान भी साइकिल है और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी बाइस में बाइसिकिल अभियान की शुरूआत पहले से ही की है। ताकि युवा पीढ़ी बाइस में बासइकिल से जुड़ कर केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि् राज्य और देश को भी स्वस्थ्य रखने का प्रयास अपना मजबूत योगदान करेगें।
सपा नेता श्री मिश्र ने कहा हमें पर्यावरण के बारे में भी सोचना होगा। साइकिल चलाने से पैसे की बचत तो होती ही है ये बहुत ही सस्ता भी साधन है,और इसको सवारी करने के लिए किसी लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं होती है। साइकिल ही प्रदेश में सम्पूर्ण स्वच्छता ला सकती है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की आबोहवा खराब हो गयी है। जिसे साइकिलवाला (समाजवादी पार्टी) ही स्वच्छ बना सकता है। इमरान गाजी की रिपोर्ट
0 Comments