भाजपा नेत्री संध्या पांडेय ने मोहल्ले की समस्यायों के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

बलिया । नगर पालिका परिषद के घनश्याम नगर गौशाला रोड कदम चौराहा के पास नाले के न होने से कॉलोनी में जगह जगह काफी मात्रा में जलजमाव हो जाता है ,जिससे कि करोना संक्रमण कॉल में जलजमाव के कारण संक्रमण बीमारियां के  फैलने के खतरे से क्षुब्ध मोहल्ले  कुछ लोगों ने खेत, रास्ते, कब्रिस्तान होते हुए कटहर नाला के माध्यम से पानी निकासी के लिए शीघ्र नाले के निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा । जिसमें  कॉलोनी में 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग शामिल रही। मांग पत्र प्रेषित करने वालों में भाजपा नेत्री संध्या पांडेय यज्ञ किशोर पाठक, जितेंद्र सिंह ,कृष्णा कुमार सिंह, सचिन यादव, श्रीवर्धन पाठक, मैनेजर साहब सूर्य कुमार आदि सौकड़ो मोहल्ला वासी शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments