बलिया।एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक फेफना विधानसभा के चितबड़ागांव टाउन एरिया में हुई, जिसमें पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी। पार्टी के नए पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष अमान उल हक अब्बासी द्वारा घोषणा की गई ।इस अवसर पर खुर्शीद आलम को चितबड़ागांव टाउन एरिया को अध्यक्ष , सरवर अली को उपाध्यक्ष , मुस्लिम अहमद महासचिव घोषित किये गये। एकरामुल अहमद , हबीब अहमद को नगर सचिव बनाया गया, परवेज अहमद संयुक्त सचिव, इम्तियाज बब्लू यूथ नगर अध्यक्ष दानिश अहमद को वा संगठन का उपाध्यक्ष फैयाज़ अहमद को महासचिव मनोनीत गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मो० शमीम खां ने कहा कि देश की खुशहाली, भाईचारा, सामाजिक न्याय को कायम करने के लिए और बेरोजगारी,भ्रष्टाचार , के खात्मे के लिए एआई एमआईएम पार्टी और उसके नेता हाजी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करना होगा । आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में हमारी पार्टी हाजी शौकत अली के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करेगी ,जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से इसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एड० ने कहा कि आज सभी दल नाम नेहाद की सेकुलर पार्टियां हैं जिसमें सपा, बसपा,और कांग्रेस ने कमजोर समाज को छलने का काम करती रही है। हमारा वोट तो उन सभी ने भरपूर लिया लेकिन हम लोगों को हमेशा ठगने का काम किया। अब इन पार्टियों की पोल खुल चुकी है ,समाज का हर तबका ए आई एम आई एम पार्टी के साथ तेजी के साथ जुड़ रहा है। इंशाल्लाह हम एक मजबूत विकल्प के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के सामने होंगे ।हिंदोस्तान में एकमात्र हमारे नेता बैरिस्टर असददुद्दीन ओवैसी है जो सड़क से लेकर सदन तक गरीब, मजलूम ,की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है । देश व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है।इस अवसर पर जिला महासचिव मोहम्मद अमीन अंसारी, मुदस्सीर अंसारी, जिला कार्यसमिति के सदस्य मोहम्मद नसीम खां,मोहम्मद सनाउल्लाह खान, रिजवान अहमद, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद करीम, व मोहम्मद सरफराज, सोहराब अंसारी शौकत अली शमशाद अहमद, धनु भाई, मोहम्मद इमरान,मोहम्मद मुन्ना अंसारी,सिराज अहमद,अरमान अहमद,मोहम्मद इकबाल, ताज मोहम्मद,इदरीश अंसारी, अहमद,जहांगीर अहमद आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता हैदर अली और संचालन महताब आलम ने किया।
0 Comments