समाज वादियों ने गिनायी सदर विधानसभा की समस्या ,समाधान के लिए शशिकांत के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

बलिया । समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव के ‌नेतृत्व मे सपा के वरिष्ठ नेताओ  ने नगर एवं सदर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी  को पत्रक सौंपा।  जिसमें प्रमुख रूप से काजीपुरा मुहल्ले से जल निकासी, पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय के द्वारा प्रयासों से निर्माण कराया गया, वरुणा भरखौखा टे्ड का पुनः निर्माण कराया जाये,सतीश चन्द्र कालेज के पास आते दिन हो रहे जलजमाव से मोहल्ला वासियों को निजात दिलाने, तिखमपुर वेयर हाउस के पास हमेशा जाम लगा की स्थिति से निजात दिलाने, धूमबाबा की मंन्दिर से टीडी कालेज चौराहे तक का नाली अतिशीघ्र सफाई कराया जाये, किसानों के गेहूं खरीद का समय-सीमा बढ़ाया जाये,इस अवसर पर सपा के  शशिकांत चतुर्वेदी,साथी रामजी गुप्ता,विकेश सिंह सोनू, अकमल नईम खान मुन्ना,अनिल राय, रामेश्वर पासवान, रोहित चौबे,डा विश्राम यादव , जयपाल यादव,जुबेर,राकेश यादव, रविन्द्र यादव, सत्येन्द्र पांडेय,सोनू पांडेय, अखिलेश दूबे, मुन्ना गिरि, पवन सिंह बंटी, राजेश गोंड, अर्जून राम, संभाजीत यादव, सुभाष यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments